30 साल के पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपने नए गाने की रिलीज के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं.
सिंगल हैं एपी ढिल्लों?
कुछ दिन पहले एपी ढिल्लों का गाना 'विद यू' रिलीज हुआ था. इसमें एक्ट्रेस बनीता संधू नजर आई थीं.
गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने के बाद दर्शक उनके फैन हो गए. साथ ही खबरें आने लगी कि सिंगर और एक्ट्रेस असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हालांकि दोनों की तरफ से रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया गया था. अब एपी ढिल्लों ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि क्या वो सही में रिश्ते में हैं.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में सिंगर से पूछा गया कि क्या वो और उनके दोस्त सही में सिंगल हैं? इसपर एपी ढिल्लों ने कहा, 'हमारी शादी गेम से हुई है.' आगे पूछने पर एपी ढिल्लों ने हिंट दिया कि वो सही में सिंगल ही हैं.
एपी ढिल्लों का नया गाना 'विद यू' रिलीज होते ही हिट हो गया था. इसमें बनीता संग सिंगर की केमिस्ट्री ने स्क्रीन्स पर आग लगा दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ढिल्लों संग कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की थी.
ढिल्लों और बनीता वीकेंड पर साथ में डिनर डेट एन्जॉय करते भी नजर आए थे. एक्ट्रेस को अपनी फिल्म October के लिए जाना जाता है.