17 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सिगर एपी ढिल्लों अपने गिटार तोड़ने की हरकत के चलते चर्चा में बने हुए हैं. विदेश में होने वाले बड़े म्यूजिक फेस्टिवल Coachella में सिंगर ने परफॉरमेंस के बाद अपना गिटार पटककर तोड़ दिया था.
एपी ढिल्लों ने खुद अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें धुआंधार परफॉरमेंस देने के बाद वो अपना गिटार तोड़ते नजर आए थे.
सनकीपन में की गई सिंगर की ये हरकत यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. यूजर्स का कहना था कि इस चीज से आपको इज्जत मिली है, कम से कम उसे इज्जत देना सीखिए.
अब अपनी परफॉरमेंस से एपी ढिल्लों ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें उन्हें मिली आलोचना का जवाब माना जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का नाम लिया है.
एपी ढिल्लों के पोस्ट की पहली फोटो में वो स्टेज पर खड़े हैं और उनके बैकग्राउंड में 'जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला' लिखा है. वहीं आखिरी स्लाईड में वेस्टर्न सिंगर Kurt Cobain का गिटार तोड़ने वाला वीडियो है.
ढिल्लों की ये पोस्ट देख यूजर्स का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठाया है. उनका कहना है कि अगर सिंगर, सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर अपनी हरकत को ठीक साबित करना चाह रहे हैं तो वो गलत हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'जस्टिस फॉर सिद्धू लिखकर लोगों से सिंपथी चाहते हो.' दूसरे ने लिखा, 'तुम Kurt Cobain के आसपास भी नहीं हो.' एक और ने लिखा, 'तुम गलत चीज पर सफाई दे रहे हो भाई.'
वहीं एपी ढिल्लों के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक फैन ने बताया कि विदेश में परफॉरमेंस के बाद गिटार तोड़ना आम बात है. लोगों को गर्व होना चाहिए कि एपी ढिल्लों को Coachella में परफॉर्म करने का मौका मिला.