23 जनवरी 2023
हवा में उड़ीं अनुष्का की जुल्फें, मिसेज कोहली की किलर हैं अदाएं
फोटो सोर्स: योगेन शाह
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. सोमवार को उन्हें एक इवेंट में देखा गया.
हवा में उड़तीं अनुष्का की जुल्फें
इस इवेंट में अनुष्का येलो कलर का खूबसूरत ऑफशोल्डर टॉप और डेनिम पैंट्स पहने पहुंचीं.
अनुष्का बला की खूबसूरत तो लग ही रही थीं, साथ ही उनकी हवा में उड़ती जुल्फों ने भी ध्यान खींचा.
सोशल मीडिया पर अनुष्का का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें वेन्यू पर जाते देखा जा सकता है.
यहां उनकी खूबसूरती और हंसी के कायल सभी हो रहे हैं.
अनुष्का शर्मा एक साल की बच्ची की मां हैं. उन्होंने बताया कि मां की जिंदगी बहुत मुश्किल होती है.
Heading 2
अनुष्का इस इवेंट में ढेरों मांओं से मिलीं. यहां उन्होंने एक बच्चे को पालने के चैलेंज के बारे में बात की.
Heading 2
अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका को 11 जनवरी 2022 को जन्म दिया था.
इन दिनों वो अपनी बेटी को समय दे रही हैं और नई फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं.
Heading 2
ये भी देखें
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं