कान्स में पिंक आउटफिट पहने दिखीं अनुष्का, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- स्कर्ट ऊपर क्यों पहन ली?

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कान्स 2023 में एंट्री कर तहलका मचा दिया है. शुक्रवार शाम उनका पहला लुक सामने आया.

अनुष्का का कान्स लुक

डिजाइनर रिचर्ड क्विन के फॉल कलेक्शन का खूबसूरत गाउन पहने अनुष्का रेड कारपेट पर उतरी थीं.

सैटिन से बने रोज और सुरोस्की हैंड वर्क वाले इस खूबसूरत ऑफ शोल्डर गाउन में अनुष्का बला की खूबसूरत लग रही थीं.

अपने खूबसूरत गाउन के साथ उन्होंने चोपार्ड ब्रांड की ज्वेलरी पहनी थी. अनुष्का को देख एक-एक की सांसें थम गईं.

अब अनुष्का शर्मा का दूसरा लुक सामने आया है. वो फेमस डिजाइनर ब्रांड Prada का पिंक एंड ब्लैक आउटफिट पहने एक इवेंट में पहुंची थीं.

उन्होंने पिंक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डिजाइनर पैंट्स पहनी थीं. हाई हील्स और डायमंड इयररिंग्स पहने वो काफी प्यारी लग रही थीं.

लेकिन अनुष्का के टॉप को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनके टॉप को स्कर्ट और छाता बताया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'ये स्कर्ट ऊपर क्यों पहनी है?' दूसरे ने लिखा, 'ये है क्या वैसे?' एक और ने कमेंट किया, 'सिर्फ दीपिका को इन इवेंट्स में तैयार होना आता है.'

वहीं फैंस को अनुष्का शर्मा का अंदाज पसंद आ रहा है. उनका कान्स डेब्यू हिट साबित हुआ है. चारों तरफ बस अनुष्का के ही चर्चे हैं.