जब 11 साल की थीं अनुष्का, पिता ने लड़ा था कारगिल युद्ध, घर पर कैसा था मां का हाल?

10 MAY 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा हैं.

फौज में थे अनुष्का के पिता

उन्होंने 1982 के बाद हुई हर जंग लड़ी है. चाहे वो ऑपरेशन ब्लूस्टार हो या कारगिल युद्ध. जब वो कारगिल युद्ध लड़ रहे थे अनुष्का महज 11 साल की थीं.

1999 में हुई इस वॉर में पिता के लड़ने का जिक्र एक्ट्रेस ने 2012 में दिए अपने पुराने इंटरव्यू में किया था.

जब उनके पिता घर फोन करते थे. वो उनसे अपने बॉयफ्रेंड्स और स्कूल के बारे में बात करती थीं. नहीं समझती थीं कि वो वॉरजोन में हैं.

अनुष्का ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा था- कारगिल युद्ध मुश्किल था. मैं तब बहुत छोटी थी. लेकिन मां को देखकर मुझे डर लगता था.

वो पूरा दिन सिर्फ न्यूज चैनल ही देखती रहती थीं. अपसेट हो जाती थीं जब भी किसी के मारे जाने का ऐलान होता था.

अनुष्का ने बताया कि आर्मी ऑफिसर की बेटी होने पर उन्हें गर्व है. उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने पिता के काफी करीब हैं.

8 मई को एक्ट्रेस ने इंस्टा पर भारतीय वायुसेना की जांबाजी को सराहा था. देश की सुरक्षा के लिए उनके दिए बलिदान के प्रति आभार जताया.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस है. उनकी पिछली रिलीज 2018 में आई फिल्म जीरो थी.