मुबारक पाजी! कोहली को कपिल शर्मा ने दी बधाई, फैन्स ने मनाया बाहुबली अंदाज में जश्न

20 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घरवालों समेत फैन्स इस वक्त खुशी से झूम रहे हैं. कपल के घर बेटे का आगमन हुआ है. इसका ऐलान खुद कपल ने किया है.

अनुष्का-विराट के घर आया प्रिंस

15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात का ऐलान विराट कोहली संग एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर किया. दोनों ने बेटे का नाम अकाय रखा है.

कपल ने अपने में लिखा, 'बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है.'

'हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे हमें प्राइवसी देने का भी आग्रह करते हैं. प्यार, विराट और अनुष्का.' दोनों को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स से भी बधाई मिल रही है.

कपिल शर्मा, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, वीरेंद्र सहवाग समेत कई फैंस ने कपल के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. कपिल ने कमेंट किया, 'मुबारक पाजी. परमात्मा हमेशा खुशियां ते तंदुरुस्ती बख्शे.'

वहीं फैन्स ने ऐलान कर दिया है कि किंग कोहली के घर प्रिंस का जन्म हुआ है. ऐसे में कई फैंस 'द लायन किंग' फिल्म से सिम्बा और 'बाहुबली' से महेंद्र बाहुबली के इंट्रोडक्शन सीन को शेयर कर रहे हैं.

एक फैन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस दुनिया में आपका स्वागत है राजकुमार अकाय कोहली.' दूसरे ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'प्रिंस अकाय कोहली का स्वागत है. बधाई हो किंग.'

नन्हे अकाय से फैंस को अभी से प्यार हो गया है. सोशल मीडिया पर अकाय, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहे हैं. कपल के लिए फैन्स बेहद खुश हैं.

दिसंबर 2017 में अनुष्का और विराट ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. जनवरी 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था. अब दोनों नन्हे राजकुमार के पेरेंट्स बन गए हैं.