4 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विराट-अनुष्का पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर, महादेव की आरती करते वायरल वीडियो

विराट-अनुष्का ने किए दर्शन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के नए फोटोज और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दोनों महादेव के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे.

अनुष्का और विराट उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन करने के साथ-साथ भस्म आरती भी की.

कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बाबा महाकालेश्वर की आरती करते देखा जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने सुबह 4 बजे भस्म आरती की थी. गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर चंदन लगाए विरुष्का भक्ति में लीन थे.

अनुष्का और विराट की उज्जैन से आई तस्वीरों और वीडियो को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. 

इससे पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.

विराट और अनुष्का को हाल ही में वृंदावन में भगवान कृष्ण के दर्शन करते देखा गया था. 

कपल इन दिनों भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. फैंस दोनों के इस रूप को काफी पसंद कर रहे हैं.