अनुष्का ने विदेश में दिया बेटे को जन्म, विराट ने बताई वजह, बोले- नॉर्मल नहीं था...

26 MAR 2024

Credit: Aaj Tak/Instagram

अनुष्का ने 15 फरवरी को अपने नन्हे राजकुमार का वेलकम किया. एक्ट्रेस की डिलीवरी विदेश में हुई. 

विदेश में रहे कपल

अनुष्का संग वक्त बिताने के लिए पति विराट ने भी दो महीने का ब्रेक लिया था. कपल ने सब कुछ कॉन्फिडेंशियल रखा था. 

अनुष्का ने फैंस और मीडिया की नजरों से दूर अपने बेटे अकाय को जन्म दिया था. कपल ने ये फैसला क्यों लिया इसकी वजह अब विराट ने बताई है. 

विराट के मुताबिक अनुष्का नहीं चाहती थीं कि वो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ वक्त छुप के गुजारें. दोनों आम जिंदगी जीना चाहते थे. 

विराट ने कहा- हम लोग देश में नहीं थे. हम ऐसी जगह थे जहां लोग हमें नहीं पहचान रहे थे. हम बस एक परिवार की तरह वक्त गुजार रहे थे. 

उस दो महीने के लिए हम सिर्फ नॉर्मल फील करना चाहते थे. मेरे लिए वो दो महीने एक परिवार के तौर पर बेहतरीन थे. बहुत रियल एक्सपीरियंस था. 

विराट ने हर्षा भोगले से बातचीत में बताया कि दो बच्चे होने के बाद एक परिवार के तौर पर चीजें काफी बदल जाती हैं. 

तो बस एक साथ रहना, आप अपने बड़े बच्चे के साथ जो रिलेशन बनाते हैं, वो बेहद अमेजिंग है. मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का जो वक्त मिला उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.

विराट ने कहा कि जबसे वो भारत लौटे हैं सबसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपल बहुत खुश हैं.