21 FEB 2024
Credit: Instagram
बधाई हो बधाई! फैंस ये कहते नहीं थक रहे हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट जो बन गए हैं. अनुष्का ने क्यूट से बेटे को जन्म दिया है.
पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि 15 फरवरी को उनकी डिलीवरी हुई है. बेबी बॉय का नाम अकाय रखा गया है, जोकि भगवान शिव का भी नाम है.
संस्कृत भाषा में अकाय का मतलब 'अमर' है और तुर्की में पूर्ण चंद्रमा या पूर्णिमा की रोशन रोशनी. वहीं अनुष्का की बेटी वामिका का नाम भी मां दुर्गा का ही एक और नाम है.
लेकिन फैंस एक कदम आगे चल रहे हैं. उन्होंने कपल के बिना बताए ही ये पता लगा लिया है कि बेटे का नाम अकाय और बेटी का नाम वामिका क्यों रखा गया है. साथ ही AI जनरेटेड तस्वीर भी बना डाली.
कपल ने सोच समझकर दोनों बच्चों का नाम रखा है. वामिका का नाम विराट के 'V' लेटर से रिलेट कर रखा गया है. वहीं अकाय का नाम अनुष्का के नाम के शुरुआती अक्षर 'A' से रिलेट कर रखा गया है.
हालांकि, अनुष्का-विराट ने अभी तक अपने बच्चों के चेहरे रिवील नहीं किए हैं, लेकिन फैंस मान रहे हैं कि वे अपने पेरेंट्स की तरह ही बेहद लविंग होंगे.
अकाय की विराट संग कई AI जनरेटेड फोटोज वायरल हो रही हैं, जहां किंग कोहली बेटे को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं.
वहीं एक फोटो में विराट टीवी में मैच खेलते दिख रहे हैं और अकाय को सामने बैठे पापा के लिए चीयर करते दिखाया है.
फैंस इन फोटोज के जरिए अनुष्का-विराट को खूब बधाई दे रहे हैं. और अपना लव शो कर रहे हैं.