अनुष्का जैसी दिखती है वामिका? वायरल हो रही फेक तस्वीर, जानें कैसे बनी

4 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @anushkasharma

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, भारत से दूर लंदन में आराम की जिंदगी जी रहे हैं. दोनों अपने बच्चों को साथ विदेश में शिफ्ट हो चुके हैं. 

वामिका की फोटो वायरल

खबरों के मुताबिक, अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों- वामिका और अकाय को नॉर्मल लाइफ देना चाहते हैं. इसलिए दोनों विदेश में मीडिया और जानकारों की नजरों से दूर रह रहे हैं.

अकाय और वामिका के चेहरे भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अभी तक दुनिया को नहीं दिखाया है. दोनों ने ये बड़ा फैसला बच्चों की सेफ्टी और लाइफ चॉइस को लेकर लिया है.

हालांकि अब अनुष्का और विराट की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें उनके साथ एक बच्ची नजर आ रही है, जिसे उनकी बेटी वामिका बताया जा रहा है.

बच्ची विराट कोहली के कंधे पर बैठी है और बिल्कुल अनुष्का शर्मा जैसी दिख रही है. एक फैन पेज ने इस फोटो को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है.

कुछ यूजर्स इसे वामिका की पहली झलक मान रहे हैं. लेकिन अगर आप भी इस फोटो को देखकर कन्फ्यूज हैं, तो बता दें कि ये असल में AI से बनी फोटो है. असल में वामिका ऐसी नहीं दिखतीं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी दिसंबर 2017 में इटली में हुई थी. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में एक दूसरे का हाथ थामा था. उनकी बेटी वामिका का जन्म 2021 और बेटे अकाय का जन्म 2024 में हुआ था.