13 May 2024
Credit: Social Media
अनुष्का शर्मा बेटे अकाय के जन्म के बाद मुंबई लौट आई हैं. एक्ट्रेस अब ज्यादातर वक्त अपने डार्लिंग हबी विराट संग ही बिताती दिखती हैं.
अनुष्का पति विराट को हर मैच में चीयर करती नजर आती हैं. संडे को भी अनुष्का, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए मैच में विराट कोहली को चीयर करती नजर आईं.
इस मैच में विराट की टीम आरसीबी ने 47 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. पति की टीम की जीत के बाद अनुष्का स्टेडियम में खुशी से झूमती दिखीं.
RCB की शानदार जीत के बाद एक्ट्रेस सीट से खड़े होकर जश्न मनाती दिखीं. अनुष्का ने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा भी किया.
मैच जीतने के बाद विराट भी पत्नी अनुष्का की तरफ इशारा करते नजर आए. दोनों के खूबसूरत बॉन्ड ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.
RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस अनुष्का और विराट की जोड़ी को मेड इन हेवन बता रहे हैं.
IPL में RCB की इस धांसू जीत और अनुष्का शर्मा के रिएक्शन पर एक फैन ने कमेंट किया- जब लेडी लक सिटिंग में बैठी हो तो RCB को कोई हरा नहीं सकता. दूसरे ने लिखा- लकी चार्म अनुष्का.
बता दें कि इससे पहले अनुष्का विराट संग डिनर डेट एन्जॉय करती दिखी थीं. दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए थे. उनकी फोटो अब तक वायरल है.