अनुष्का शर्मा पिछले कई दिनों ने एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही थीं. कभी पर्पल तो कभी ब्लैक ड्रेस पहने उन्हें अलग-अलग इवेंट में देखा गया.
अनुष्का को सोमवार शाम अतरंगे कपड़े पहने देखा गया. उन्होंने फटी हुई जींस और ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी थी.
अनुष्का की शर्ट में रग्बी प्लेयर्स बने थे. साथ ही चीयरलीडर्स भी इस शर्ट पर बनी थीं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ व्हाइट चप्पल और चश्मा पहना था.
अनुष्का शर्मा का ये लुक सामने आती ही वायरल हो गया है. इसे देखकर के लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं.
यूजर्स का कहना है कि अनुष्का शर्मा इन कपड़ों में 'करण जौहर की बहन' लग रही हैं. करण को अक्सर ढीले-ढाले और अतरंगी कपड़ों में देखा जाता है.
ऐसे में अनुष्का के रंग-बिरंगे कपड़े देख यूजर्स को करण जौहर याद आ गए. हालांकि कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को 'गरीब' भी बता दिया है.
यूजर्स का कहना है कि 'इतने पैसे होने का क्या फायदा जब आपने फटे कपड़े ही पहनने हैं.' एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर सिंह ने कपड़े उधार लिये हैं.'
कुछ दिनों पहले पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा ने एक इवेंट में शिरकत की थी. यहां उन्हें खूबसूरत पर्पल गाउन में देखा गया था.
इन दिनों अनुष्का के वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन के भी चर्चे हो रहे हैं. फैंस उनके नए लुक से काफी इम्प्रेस हैं.