Snapinstaapp 458246569 1034195688429068 1269660694722773629 n 1080

डिलीवरी के 7 महीने बाद अनुष्का ने घटाया पोस्टपार्टम वेट, बदला अंदाज देख फैन्स खुश

AT SVG latest 1

4 Sep 2024

Credit: Anushka Sharma

Snapinstaapp 458292095 1071405351370004 1847780232811391528 n 1080

अनुष्का शर्मा ने 7 महीने पहले बेटे अकाय को जन्म दिया था. उन्होंने डिलीवरी लंदन में की थी. महीनों बाद अनुष्का मुंबई आई हैं.

अनुष्का ने घटाया वजन

Snapinstaapp 458168804 533450246034224 2981941746903029332 n 1080

भले ही एक्ट्रेस इवेंट अटेंड करने के बहाने इंडिया लौटी हों, लेकिन इनका बदला अंदाज देख फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

Snapinstaapp 458207776 1231932097806744 6001065173361332147 n 1080

इवेंट में अनुष्का ने ब्लू शर्ट और रेड पैंट्स पहने थे. साथ में हील्क कैरी की थीं. खुले बाल और मेकअप में अनुष्का काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

अनुष्का इवेंट में काफी फिट नजर आ रही थीं. उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि उनके दो बच्चे हैं. बेटी वामिका और बेटा अकाय.

अनुष्का, चाहती हैं कि वो अपने बच्चों और पति विराट कोहली के साथ एकदम नॉर्मल लाइफ जिएं. जो कि इंडिया में मुमकिन नहीं.

अनुष्का जब भी अपने घर से यहां बाहर निकलती हैं तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. एयरपोर्ट तक पर वो उन्हें स्पॉट करने से पीछे नहीं हटते.

ऐसे में विराट और अनुष्का अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं. काम के सिलसिले में अनुष्का इंडिया ट्रैवल करती रहेंगी, ऐसा एक्ट्रेस का कहना है.