दूसरी बार मां बनीं अनुष्का जल्द लौटेंगी इंडिया, पति कोहली-IPL नहीं, ये है वजह 

27 MARCH 2024

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा कुछ महीनों से लंदन में हैं. वहीं पर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.

कब देश लौटेंगी अनुष्का?

आईपीएल की वजह से विराट कोहली तो इंडिया में आ गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस कब भारत लौटेंगी?

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में इंसाइडर के हवाले से इसकी जानकारी दी है. गुडन्यूज ये है कि जल्द एक्ट्रेस भारत आएंगी.

वैसे इसकी वजह पति विराट कोहली और आईपीएल मैच नहीं है. एक्ट्रेस के इंडिया लौटने का कारण हैं बेटी वामिका.

सूत्र के मुताबिक, जनवरी 2024 में वामिका 3 साल की हो गई है. एजुकेशन रूल के मुताबिक अब वो नर्सरी में एडमिशन लेंगी.

अप्रैल में वो 20-30 दिन के लिए स्कूल जाएंगी. फिर समर वेकेशन होंगे और जून में स्कूल फिर से री-ओपन होंगे.

इसलिए फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि बेटी की पढ़ाई की खातिर अनुष्का शर्मा जल्द इंडिया आ सकती हैं.

हर स्टारकिड की तरह वामिका भी धीरुभाई अंबानी स्कूल से एडमिशन ले सकती हैं. लेकिन अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है कहां से उनकी स्कूलिंग होगी.

फैंस अनुष्का-विराट के सेकंड बेबी की झलक पाने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखते हैं कपल कब ये मुराद पूरी करता है.