22 Mar 2024
Credit: Instagram
क्रिकेट फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है. IPL 2024 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. IPL का पहला मैच आज चेन्नई में CSK और RCB के बीच खेला जाएगा.
IPL में अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस देने के लिए विराट कोहली इंग्लैंड से इंडिया वापस लौट आए हैं.
विराट जब-जब स्टेडियम में अपना बल्ला चलाते हैं अनुष्का शर्मा उन्हें सपोर्ट करने के लिए वहां होती हैं. क्या इस बार भी अनुष्का उन्हें सपोर्ट करने लिए स्टेडियम पहुंचेंगी.
इसका जवाब हां होगा, पर आज के लिए नहीं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया- अनुष्का IPL मैच के लिए इंडिया लौट सकती हैं.
अनुष्का-विराट के बेटे अकाय के जन्म को करीब ढेड़ महीने हो चुके हैं. अब वो आराम से फ्लाइट में ट्रैवल कर सकता है.
मैच में अनुष्का हमेशा से विराट को स्ट्रांग सपोर्ट बनती आई हैं. उम्मीद है कि इस बार भी वो किसी ना किसी मैच में किंग कोहली को चीयर करती दिखेंगी.
आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि अनुष्का स्टेडियम में विराट को सपोर्ट करने ना पहुंची हों. यहां तक कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो हसबैंड के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं.
बता दें कि विराट-अनुष्का की शादी 2018 में हुई थी. 2021 में उन्होंने बेटी वामिका का वेलकम किया.
बेटी के जन्म तीन साल बाद 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद वो लंदन में हेल्थ पर फोकस कर रही हैं. जल्द ही उनका बॉलीवुड कमबैक भी हो सकता है.