अनुष्का ने क्यों की विराट से शादी? जब 6 महीनों में 22 दिन रहे साथ, बोलीं- हमारा स्टाफ...

29 APR

Credit: Instagram

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा कपल गोल्स देते हैं. एक्ट्रेस का कहना है क्रिकेटर उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.

पति के लिए क्या बोलीं अनुष्का

फिल्मफेयर संग बातचीत में अनुष्का ने विराट संग लवलाइफ पर बात की. पति संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की.

वो कहती हैं- मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है. मैंने भरोसेमंद इंसान संग रिश्ता जोड़ा है. मैंने उस इंसान से शादी की जिससे मुझे बेहद प्यार है. वो जैसा इंसान है उससे मुझे प्यार है.

अनुष्का ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो और विराट कोहली साथ होते हैं, तो दुनिया का अस्तित्व जैसे खत्म हो जाता है.

एक्ट्रेस के मुताबिक, विराट ग्राउंड पर भले ही एग्रेसिव दिखें लेकिन रियल लाइफ में वो शांत हैं. उन्होंने बताया शादी के बाद उन्हें साथ रहने का कम मौका मिला था.

वो कहती हैं- शादी के पहले 6 महीनों में हमने 21-22 दिन साथ बिताए थे. हम कम ही मुंबई में होते थे. जब हम साथ होते हैं घर का स्टाफ भी खुश हो जाता है.

अनुष्का-विराट मुंबई की भीड़भाड़ से दूर लंदन में शांति भरी जिंदगी जी रहे हैं. वो ग्लैमर से दूर बच्चों संग खुलकर रह रहे हैं.

अनुष्का-विराट के दो बच्चे हैं. कपल मुंबई-लंदन के बीच ट्रैवल करता रहता है. IPL में पति को चीयर अप करने एक्ट्रेस अक्सर नजर आती हैं.