चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान, फूलों के बीच पोज देती दिखीं अनुष्का शर्मा, नहीं हटेंगी नजरें

2 May 2025

Credit: Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. विराट कोहली और बच्चों के साथ एक्ट्रेस नजर आईं. सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं.

अनुष्का की फोटो वायरल

उन तस्वीरों में अनु्ष्का व्हाइट शॉर्ट्स और शर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं विराट अपने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. अकाय और वामिका दोनों दोस्तों संग खेल रहे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन से फ्री होकर अनुष्का ने खुद की एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच ये तेजी से वायरल हो रही है. 

इस फोटो में अनुष्का बेबी पिंक कलर के नाइट सूट में नजर आ रही हैं. चेहरे पर थकान दिख रही है, लेकिन बड़ी सी मुस्कान ये बता रही है कि वो कितना खुश हैं. 

अनुष्का, ढेर सारे फूलों के गुलदस्तों के बीच बैठी नजर आ रही हैं. बाल खुले हुए हैं और बिना मेकअप उनका ये लुक नजर आ रहा है. 

फैन्स, अभी भी अनुष्का को बर्थडे की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. ढेर सारा प्यार भी लुटा रहे हैं.

बता दें कि अनुष्का शर्मा काफी सालों से पर्दे से गायब हैं. बच्चों और विराट के साथ वो लंदन में ज्यादातर रहती हैं. इंडिया काम के सिलसिले में आती-जाती रहती हैं.