30 June 2024
Credit: Anushka Sharma
देशभर में इस समय जश्न का माहौल है...आखिर भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
टीम इंडिया ने 29 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विदेशी जमीन पर जीत का परचम लहराया.
टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की धमाकेदार जीत से देशवासियों का दिल खुशी से गदगद हो गया है. हर कोई टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दे रहा है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारत की शानदार जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पति विराट कोहली की परफॉर्मेंस की खास अंदाज में सराहना भी की है.
अनुष्का शर्मा ने मैदान से पति विराट की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. फोटो में विराट हाथ में वर्ल्ड कप लिए नजर आ रहे हैं.
विराट कंधों पर तिरंगा लपेटे हुए भी दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी और आंखों में जीत की चमक साफ देखी जा सकती है.
विराट की फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- मुझे इस इंसान से प्यार है. आपको अपना घर बोलकर मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं. अनुष्का ने हार्ट इमोजी बनाकर विराट पर प्यार भी लुटाया.
अनुष्का ने आगे लिखा- अब जाइए और स्पार्कलिंग वॉटर पीकर मेरे लिए जीत का जश्न मनाइए.
अनुष्का ने एक दूसरी पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्लेयर्स जीत के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा- हमारी बेटी ने जब खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखा तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को गले लगाने वाला कोई है?
मेरे प्यारी बेटी, उन्हें 150 करोड़ लोगों ने गले लगाया है. क्या शानदार जीत और क्या शानदार उपलब्धि. चैंपियन- बधाई.
अनुष्का की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं.