28 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: @anushkasharma/ इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 15 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे अकाय को जन्म दिया था. अनुष्का और विराट ने ये गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया था.
बेटे अकाय के जन्म के बाद से अनुष्का शर्मा लाइमलाइट से दूर हैं. हालांकि अब उन्होंने लंबे वक्त बाद अपनी पहली पोस्ट शेयर की है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है. वो बड़ी-सी विंडो के पास बैठी हैं.
इस फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा, 'सुबह का सूरज और पढ़ाई का वक्त... दिन की इससे बेहतर शुरुआत क्या ही हो सकती है.'
एक्ट्रेस की फोटो देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं. ढेरों यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में 'मिस यू' लिखा है. वहीं कई उन्हें 'अकाय की मम्मी' और 'क्वीन' बोल रहे हैं.
20 फरवरी को अनुष्का और विराट ने बेटे अकाय के जन्म का ऐलान किया था. तभी से फैंस दोनों पर प्यार बरसा रहे हैं. एक्ट्रेस की नई पोस्ट पर बेटे अकाय की फोटो शेयर करने की डिमांड भी हो रही है.
हाल ही में विराट कोहली ने बताया था कि अनुष्का शर्मा की डिलीवरी विदेश में हुई थी. इसका कारण था कि दोनों नॉर्मल लोगों की तरह आखिरी दो महीने बिताना चाहते थे.
विराट का कहना था कि अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन छुपकर नहीं बिताना चाहती थीं. विदेश में उन्हें कोई नहीं पहचानता था, इसकि वजह से उन्हें फैमिली टाइम एन्जॉय करने मिला.