12 MAY 2025
Credit: Instagram
इंडियन स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर उन्होंने इसका ऐलान किया.
विराट के इस फैसले का पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी सपोर्ट किया. हैप्पी फोटो के साथ एक इमोशनल नोट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने हबी की इमोशनल जर्नी को याद किया.
अनुष्का ने विराट के टेस्ट करियर के पीछे की मेहनत और आंसुओं को याद किया और कहा कि हर बार वो फील्ड से कितना कुछ सीख कर घर लौटे.
अनुष्का ने लिखा- वो लोग रिकॉर्ड्स और मील के पत्थरों की बात करेंगे. लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए.
वो लड़ाइयां जो किसी ने नहीं देखीं, और उस खेल फॉर्मेट के लिए तुम्हारा निस्वार्थ प्यार. मुझे पता है कि ये सब कुछ तुमसे कितना कुछ ले गया.
हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम थोड़े और समझदार लौटे, थोड़े और विनम्र... और ये सब देखना मेरे लिए किस्मत की बात रही.
किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों में रिटायर होगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी.
अनुष्का ने आगे लिखा- और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, तुमने इस अलविदा के हर पल को सच में हासिल किया है.
विराट ने रिटायरमेंट अनाउंस कर लिखा था- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर मैदान में उतरे हुए 14 साल हो गए है. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा.