अनुष्का का प्रेमानंद महाराज से सवाल, चेहरे पर दिखी परेशानी, म‍िल गया जवाब?

13 MAY 2025

Credit: You Tube SS

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ वंदावन में महाराज प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचीं. 

किस बात से दुखी अनुष्का?

वहां कपल ने दंडवत प्रणाम कर महाराज का आशीर्वाद लिया. महाराज ने जब उनसे पूछा कि आप खुश हैं?

तो विराट-अनुष्का ने मुस्कुराते हुए हां में सिर हिलाया. इसके बाद प्रेमानंद जी ने उन्हें मन से सभी बुरी सोच को हटा देने का प्रवचन सुनाया और कहा कि भगवान का नाम जपते रहना है.  

हालांकि प्रवचन सुनते-सुनते अनुष्का गहरी सोच में डूबी हुई सी लगीं. उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलकती दिखाई दी. 

अनुष्का ने अपनी परेशानी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन प्रेमानंद जी से एक सवाल जरूर किया कि बाबा क्या सिर्फ नाम जपने से ही हो जाएगा? 

जवाब में महाराज ने कहा कि हां बिल्कुल, ये हम अपने जीवन के अनुभव से बता रहे हैं. सांख्ययोग, अष्टांगयोग, कर्मयोग और भक्तियोग, चारों योग में हमारा प्रवेश रहा है. 

20 साल तक हम संन्यासी रहे हैं. स्वयं भगवान शंकर से बढ़कर तो कोई योगी नहीं. संन्यासी की जो बुद्धि होती है वो तार्किक होती है. 

हम विश्वास से कहते हैं कि अगर आप राधा राधा जपते हो तो इसी जन्म में भगवान की प्राप्ति हो जाएगी. ये वैभव मिलना कृपा नहीं है, पुण्य है. इसे जीवन बना लें. 

प्रेमानंद जी की बातें सुनकर अनुष्का बेहद भावुक हो गईं. कपल ने आशीर्वाद लेकर उनसे विदा लिया.