कोहली से मांगा वर्ल्ड कप टिकट, अनुष्का ने जोड़े हाथ, बोलीं- मैं भी नहीं करूंगी मदद

4 Oct 2023

Credit: Instagram

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. खेल के महासंग्राम को देखने के लिए दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड हैं.

अनुष्का नहीं करेंगी मदद

Credit: Instagram

रोमांचक खेल का मजा लोग स्टेडियम जाकर लेना चाहते हैं. लेकिन टिकटों की मारामारी के चलते उन्हें निराशा हाथ लगती है और टीवी पर मैच देखना पड़ता है.

वर्ल्ड कप मैचों की टिकट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी अप्रोच किया जाता है. कप्तान विराट कोहली से भी लोग टिकट मांगते हैं.

इसलिए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही विराट ने विनती की है उनसे टिकट ना मांगी जाए. अनुष्का ने भी मदद करने से इंकार कर दिया है.

विराट और अनुष्का ने पोस्ट लिखकर क्लियर कर दिया है उन्हें वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों के लिए परेशान ना किया जाए. 

विराट ने लिखा- जैसा कि वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. मैं अपने सभी दोस्तों को विनम्रता के साथ बताना चाहता हूं कि टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट ना मांगें. प्लीज घर से ही मैच एंजॉय करें. 

इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- मैं इसमें जोड़ना चाहती हूं. अगर मैसेजेस का जवाब नहीं दिया जाता तो प्लीज मुझसे मदद ना मांगे. समझने के लिए शुक्रिया.

अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 के बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो मूवी जीरो में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस है.

 मूवी में अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में दिखेंगी. एक्ट्रेस की फिल्मों में वापसी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.