मैच से पहले अनुष्का-विराट की लंच डेट, रोमांटिक फोटो पर फिदा फैंस

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इससे पहले की पति विराट भारत-वेस्ट इंडीज के मैच में बिजी हो जाएं, अनुष्का उनके साथ पूरा वक्त बिता लेना चाहती हैं.

अनुष्का-विराट का रोमांस

अनुष्का इन दिनों लंदन की सैर कर रही हैं, और विराट के साथ अपनी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जहां खाने पीने के साथ कपल की फोटो भी शामिल है.

फोटो में अनुष्का और विराट बेहद प्यारे लग रहे हैं. गाड़ी के अंदर दोनों ने कोजी पोज देते हुए सेल्फी ली है. 

व्हाइट सैटिन शर्ट, मिनिमल मेकअप में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विराट भी ब्लैक शर्ट में हैंडसम लगे.

अनुष्का और कोहली लंच डेट के लिए द क्लोव क्लब में गए थे. लदंन में मौजूद उनके फैंस ने भी कई फोटोज शेयर की हैं.  

कपल की फोटोज पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं. अनुष्का-विराट की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. ये फैंस की फेवरेट है.  

आने वाले दिनों में अनुष्का जहां अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस के काम में लगी होंगी, वहीं विराट मैच में बिजी दिखेंगे. 

ऐसे में काम से पहले कपल का एक लंच डेट एंजॉय करना तो बनता है. क्यों सही कहा ना?