रोहित-विराट की पत्नी के बीच हुई अनबन? रितिका बोलीं- अनुष्का ने मुझे चिढ़ाया...

7 Apr 2024

Credit: Credit Name

शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हो चुका है. दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शिरकत की.

रितिका-अनुष्का में होती है फाइट!

कपिल शर्मा शो पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी मौजूद थीं.  ऐसे में कपिल ने उनसे भी एक अहम सवाल पूछा लिया.

कॉमेडियन ने क्रिकेटर की वाइफ से पूछा- क्या कभी ऐसा हुआ है कि स्टेडियम में रोहित जल्दी आउट हो गये हों और अनुष्का शर्मा ने आपको चिढ़ाया हो.

इसके बाद आप दोनों की फाइट हो गई हो. जवाब देते हुए रितिका ने कहा कि 'जब रोहित बैटिंग करते हैं, तो मैं किसी से बात नहीं करती हूं. इसलिये झगड़ा नहीं होता.' 

फिर उनसे पूछा गया कि जब रोहित आउट होते हैं, तो वो क्या करती हैं, तो उन्होंने कहा कि 'मैं अपने बाकी दोस्तों को सपोर्ट करती हूं.'

वैसे विराट और रोहित की तरह अनुष्का-रितिका का बॉन्ड भी लोगों को काफी पसंद है. रितिका और अनुष्का हमेशा ही मैच के दौरान अपने पार्टनर्स को सपोर्ट करती दिखती हैं.

झलक दिखला जा 11 के मंच पर धनश्री वर्मा ने बताया था कि रीतिका काफी अंधविश्ववासी भी हैं. इसलिये हर मैच के दौरान जब भी हिटमैन बैटिंग करने आते हैं, वो अपनी फिंगर क्रॉस करके बैठी होती हैं.