Ind vs Pak: मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का, सचिन संग दिया पोज

14 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

आज भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है. आज के दिन वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है. ऐसे में अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा पहुंच गई हैं.

अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का

अहमदाबाद एयरपोर्ट से अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो गया है. यहां उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच चलते देखा जा सकता है.

ब्लैक पैंट-सूट पहने स्टाइलिश अंदाज में अनुष्का शर्मा अहमदाबाद में लैंड हुई हैं. यहीं आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान से मुकाबला करेगा.

एयरपोर्ट के अलावा प्लेन के अंदर से भी एक्ट्रेस का एक फोटो सामने आया है. इसमें उन्हें क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक संग पोज देते देखा जा सकता है.

इस फोटो को सचिन और दिनेश दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अनुष्का यहां पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाने आई हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले ने विराट कोहली ने काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया था. उन्होंने केएल राहुल संग 165 रनों की पारी खेली थी. 

अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वो क्या कमाल करते हैं. #GoTeamIndia