IND Vs PAK मैच में अनुष्का के फोटोग्राफर बने अरिजीत, स्टेडियम से क्यूट VIDEO वायरल 

15 Oct 2023

Credit: सोशल मीडिया 

शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

अरिजीत-अनुष्का का क्यूट Video

मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने कई सेलेब्स और फैंस अहमदाबाद पहुंचे थे. विराट कोहली की लेडी लव अनुष्का शर्मा भी मैच के दौरान उन्हें चीयर करती नजर आईं.

 स्टेडियम से अनुष्का शर्मा की कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में अरिजीत सिंह उनकी तस्वीर क्लिक करते दिख रहे हैं.

वीडियो में अरिजीत मुस्कुराते हुए अनुष्का की तस्वीर क्लिक कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस भी हंसते-हंसते उनके कैमरे पर पोज देती दिख रही हैं. 

स्टेडियम से अनुष्का-अरिजीत के क्यूट वीडियो ने फैंस का मन मोह लिया है. एक फैन ने लिखा आज से पहले अरिजीत को इतना हंसते हुआ नहीं देखा.

दूसरे फैन ने लिखा- टीम इंडिया के मैच जीतने से ज्यादा खुशी इनका वीडियो देखकर हो रही है. कई फैंस अनुष्का-अरिजीत के वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

कई लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए ये भी कह रहे हैं कि अरिजीत भाई घर में भाभी को मत दिखाना. वरना क्लेश हो जाएगा.