अनुष्का के लिए शादी-बच्चे हैं जरूरी, एक्ट्रेस छोड़ देंगी एक्टिंग? वीडियो वायरल 

18 Oct 2023

Credit: अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम

इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, अब तक इन अफवाहों पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

अनुष्का का वीडियो वायरल 

इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी के बाद की लाइफ पर बात करती हुई दिख रही हैं.

ये वीडियो सिमी ग्रेवाल के शो का है. शो पर सिमी ने उनसे पूछा कि क्या शादी उनके लिए जरुरी है?

जवाब में अनुष्का ने कहा- हां मेरे लिए शादी बहुत जरूरी है. मैं शादी करना चाहती हूं. बच्चे भी करना चाहती हूं. 

जब मेरी शादी और बच्चे हो जाएंगे, तो मैं काम करना पसंद नहीं करूंगी. एक्ट्रेस का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो देखने के बाद अनुष्का के फैंस थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- क्या आप दूसरी डिलीवरी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी. 

वहीं कई सारे फैंस का कहना है कि अनुष्का अच्छी एक्ट्रेस हैं, उन्हें एक्टिंग नहीं छोड़नी चाहिए. कुछ यूजर्स का मानना है कि शादी और बच्चे होने के बाद अनुष्का को काम करना है या नहीं, ये उन पर ही छोड़ देना चाहिए. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुष्का जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं.