अनुष्का शर्मा शुरू से ही फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रही हैं.
जब अनुष्का प्रेग्नेंट थीं, तब भी और डिलीवरी के बाद भी एक्ट्रेस योग करती रहीं.
अनुष्का ने न जाने कितनी न्यू मॉम्स को फिटनेस के प्रति जागरूक किया है. वह एक इंस्पीरेशन बनी हैं.
वैसे अनुष्का ज्यादा पब्लिक में तो स्पॉट नहीं होती हैं, पर जब भी देखी जाती हैं, अपने बेस्ट अवतार में नजर आती हैं.
हाल ही में पति विराट कोहली के साथ अनुष्का एक इवेंट का हिस्सा बनीं.
इस इवेंट में एक्ट्रेस ने पर्पल बॉडी फिटेड गाउन पहना था. पतली कमर और चेहरे की चमक से साफ पता लग रहा था कि अनुष्का खुद को कितना मेनटेन रखती हैं.
ऑफ शोल्डर इस गाउन में थाई हाई स्लिट थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने कानों में ईयररिंग्स पहने थे.
ओपन हेयर, न्यूड मेकअप के साथ उंगलियों में रिंग्स पहनी थीं.
अनुष्का ने अपने ग्लैमरस आउटफिट के साथ हैवी एंकल वर्क ब्लैक हील्स पहनी थीं.
वहीं, पति विराट कोहली ने ब्लैक सूट पहना था. इसके साथ ब्लू शर्ट कैरी की थी.
दोनों के फैशन स्टेटमेंट से फैन्स काफी इंप्रेस हैं. खासकर अनुष्का का यह अंदाज देख तो फैन्स उनपर मर मिट रहे हैं.