Source: Instagram 27 Feb 2023

पोहा-जलेबी खाकर भी कैसे इतनी फिट हैं अनुष्का शर्मा? आखिर खुल ही गया राज

क्या है अनुष्का की फिटनेस का राज

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती हैं, इसका सबूत उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट से दिया है.

अनुष्का ने इंस्टा पर वर्कआउट से पहले की फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- पोहा जलेबी खाने से पहले की तैयारी.

अनुष्का इंदौर में हैं. वहां का पोहा काफी मशहूर है. तभी तो अनुष्का भी वहां का लोकप्रिय पोहा मिस नहीं कर सकीं.

एक्ट्रेस ने मिरर सेल्फी ली है. वे ब्लैक टी-शर्ट और टाइट्स में नजर आती हैं. अनुष्का के पीछे वर्कआउट मशीन दिख रही है.

अनुष्का ने इंदौर के लजीज पोहा को खाने से पहले जिम में खूब पसीना बहाया. ताकि वे भरपेट पोहा जलेबी का मजा ले सकें.

अनुष्का का ये पोस्ट बताता है कि वे फूडी हैं, लेकिन फिटनेस को इसके लिए नजरअंदाज नहीं करती हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

34 साल की एक्ट्रेस 1 प्यारी सी बच्ची की मां हैं. बच्चा होने के बाद भी अनुष्का सुपरफिट हैं. उनका प्रेग्नेंसी वेट काफी तेजी से कम हुआ था.

Video Credit: Instant Bollywood

अनुष्का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पति विराट कोहली और बेटी वामिका संग फोटोज शेयर कर फैंस को अक्सर ट्रीट देती हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

अनुष्का को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. वे मूवी चकदा एक्सप्रेस में दिखेंगी. इसमें वे क्रिकेटर बनी हैं.

Video Credit: Instant Bollywood