anushka Kohli CT 2025 Final 1ITG 1741572237407

BCCI के नियम का विराट ने किया विरोध, अनुष्का ने किया क्र‍िप्ट‍िक पोस्ट, किस तरफ इशारा?

AT SVG latest 1

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

virat kohli and anushka sharma 6ITG 1736359591273

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करने और प्यार जताने में कमी नहीं छोड़ते.

अनुष्का की पोस्ट वायरल

anushka sharma mangalsutraITG 1736359583933

हाल ही में BCCI ने खिलाड़ियों के फैमिली टाइम पर लिमिट लगाते हुए एक नया नियम लागू किया था, जिसके विरोध में विराट कोहली ने अपनी बात रखी. अब अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

virat kohli and anushka sharma 4ITG 1736359589337

विराट के बड़े बयान के बाद सोमवार को अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लोगों के दिमाग में एक इंसान के अलग वर्जन होने को लेकर बात की.

Anushka Sharma Virat Kohli wedding pictures 4ITG 1736359836237

अनुष्का ने लिखा, 'जो भी आपको जानता है उसके दिमाग में तुम्हारा एक अलग वर्जन होता है. जिस इंसान के रूप में तुम खुद को सोचते हो, वो सिर्फ आपके लिए ही है.'

anushka sharma 1ITG 1736359585356

'और तुम्हें भी नहीं पता कि वो कौन है. जिस भी इंसान से आप मिलते हो, रिश्ते में होते हो या सड़क पर चलते हुए नजरें मिलाते हैं, वो अपने दिमाग में अपना एक वर्जन बना लेता है.'

wrognvirat 483759249 1969770713843001 8625949995448148822 nITG 1741606317206

'आप अपनी मां, अपने पिता, अपने बहन-भाई के लिए वो सेम इंसान नहीं हो, जो आप अपने साथ काम करने वाले, पड़ोसी और दोस्त के लिए हो. बाहर आपके हजारों वर्जन हैं.'

virat kohli and anushka sharma 1ITG 1736359587203

बहुत से यूजर्स का मानना है कि विराट के बयान से अनुष्का के पोस्ट का कोई लेना-देना नहीं है. तो वहीं कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस, विराट कोहली की सोच को सपोर्ट कर रही हैं.

Virat Kohli 51st Century Vs PakistanITG 1742112936610

बता दें कि BCCI ने खिलाड़ियों के लिए स्ट्रिक्ट पॉलिसी का ऐलान किया है. इसके तहत भारत के जो खिलाड़ी 45 दिनों से विदेश में रह रहे हैं, उन्हें हर सीरीज में एक बार पार्टनर और बच्चों से मिलने की इजाजत होगी.

Virat Kohli ODI CoverITG 1739360068030

इसपर विराट कोहली ने कहा था कि वो इस नियम से निराश हैं. उनका कहना था कि लोग नहीं समझते कि ये चीज क्या वैल्यू आपकी जिंदगी में जोड़ती है.