बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कान्स में एंट्री ले चुकी हैं. जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था वो पूरा हो चुका है.
अनुष्का का कान्स लुक
आइवरी ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड गाउन में अनुष्का ने कान्स के रेड कारपेट पर एंट्री ली.
चेस्ट पर सैटिन के कपड़े से गाउन पर फूल बने थे. बाकी नीचे की ओर सुरोस्की हैंड वर्क हुआ था.
अनुष्का ने बालों में बन बांधा हुआ था. न्यूड मेकअप, हील्स और मैट लिपस्टिक लगाई हुई थी.
फैन्स अनुष्का को एक नजर में देखते ही उनके दीवाने हो गए. एक्ट्रेस वाकई में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक फैन ने लिखा- जन्नत से भी प्यारी प्रिटी अनुष्का. आप सच में सुंदर दिख रही हो. अबतक का बेस्ट लुक.
एक और फैन ने लिखा- विराट सर तो मैच खेल रहे हैं और आप यहां कान्स में कहर ढा रही हैं.
बता दें कि बीती रात अनुष्का कान्स के लिए मुंबई से रवाना हुई थीं. इस फिल्म फेस्टिवल के अब बस दो ही दिन बाकी हैं.
अनुष्का क्लोजिंग सेरेमनी का हिस्सा होने वाली हैं. हो सकता है कि यह जूरी में भी शामिल रहें.