शुक्रवार को अनुष्का शर्मा मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में स्पॉट की गईं. इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं.
लंबे समय बाद रेड कार्पेट पर अनुष्का शर्मा को देखकर पैपराजी क्रेजी हो गए और उनके सामने 'मिसेज कोहली' चिल्लाने लगे.
फैंस और पैपराजी का रिएक्शन देखकर एक्ट्रेस ब्लश करने लगीं. वो सबको शांत कराते हुए कहती हैं, रिलैक्स.
आगे अनुष्का ने हंसते हुए ये भी कहा कि तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो? इंतजार करो. मेरे कान थक गए हैं.
चारों ओर से 'मिसेज कोहली' की आवाज सुनकर अनुष्का का चेहरा ब्लश करने लगता है.
इवेंट में अनुष्का को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस के रिएक्शन से पता चल रहा है कि वो इस तरह के इवेंट्स में उन्हें मिस करते हैं.
अवॉर्ड शो में अनुष्का शर्मा, वरुण धवन और कृति सेनन से भी मिलीं. तीनों ने पैपराजी के कैमरे पर जमकर पोज भी दिए.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है, जिसमें वो झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
आप अनुष्का की तारीफ में कुछ कहना चाहेंगे क्या?