13 June 2024
Credit: Instagram
अनुष्का शर्मा फिल्मी पर्दे से काफी समय से दूर हैं. कभी पार्टी, स्टेडियम या पति कोहली संग वो दिख जाती हैं.
एक्ट्रेस जब भी स्पॉट होती हैं, हैप्पी और चिल मूड में ही नजर आती हैं. लेकिन ये क्या...अनुष्का को गुस्सा आ गया.
जी हां, एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक्ट्रेस काफी गुस्से में नजर आ रही हैं.
ये वीडियो हाल ही में हुए इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का बताया जा रहा है. अनुष्का VIP स्टैंड्स में बैठी हैं.
वो किसी से बात करते हुए काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन लाउड हैं. वो अपसेट नजर आती हैं.
खुशमिजाज अनुष्का को यूं गुस्से में देख फैंस हैरान भी हो रहे हैं. फिल्मों के अलावा ऑफस्क्रीन इससे पहले शायद ही वो गुस्से में दिखी होंगी.
अनुष्का का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस के भी जमकर कमेंट्स आ रहे हैं.
एक ने लिखा- भाभीजी एग्रेसिव हो रही हैं. किसी ने पूछा- क्या हो गया अनुष्का को, इतना गुस्सा क्यों?
अब इस गुस्से की वजह क्या है, ये तो अनुष्का ही बेहतर बता सकती हैं. फैंस ने एक्ट्रेस को चिल करने को कहा है.
मैच के दौरान एक्ट्रेस भले ही गुस्से में दिखी हो, लेकिन इंडिया की जीत के बाद अनुष्का फूले नहीं समाती नजर आई थीं.
उन्होंने इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ जीत को सपोर्ट किया था. अनुष्का का खिलखिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था.