1 Feb, 2023

अनुष्का संग जंगल में कोहली, बेटी को कंधे पर बैठाकर पहाड़ पर की चढ़ाई

अनुष्का ने पति संग की ट्रैकिंग

एक्ट्रेस अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी धूम मचाती है. दोनों इन दिनों वादियों में घूम रहे हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

आध्यात्मिक ट्रिप को एंजॉय कर रहे अनुष्का और विराट की नई तस्वीरें सामने आई हैं. ये फोटोज ऋषिकेश की बताई जा रही हैं.

अनुष्का और विराट पहाड़ों में ट्रैकिंग कर रहे हैं. उनके साथ बेटी वामिका भी है.

ट्रैकिंग करते हुए कभी वामिका को अनुष्का ने पकड़ा हुआ है, तो कभी विराट ने. कपल एक-दूजे का हाथ थामे पहाड़ों पर घूम रहा है.

नेचर की खूबसूरती से भरपूर ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. पहाड़, नदी, साफ आसमान को देख आपको भी ट्रिप पर जाने का मन करेगा.

एक तस्वीर में विराट कोहली ने बेटी वामिका को कंधों पर बैठाया हुआ है. तस्वीरों में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा.

सभी तस्वीरें बैक या साइड एंगल से ली गई हैं. एक फोटो में विराट बेटी को नदी का पानी टच कराते दिखते हैं. 

पहाड़ में ट्रैक पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

विराट और अनुष्का की सभी ट्रिप्स को देखकर अंदाजा लगता है वे उत्तराखंड घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. 

साल में कई बार वे उत्तराखंड की सैर पर निकल पड़ते हैं. अनुष्का का होमटाउन भी देहरादून में है.