अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में रोमांस कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का-विराट का रोमांस
अब कपल का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें कॉफी एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
इस फोटो में विराट डेनिम जैकेट पहने और अनुष्का बेज शर्ट पहनी बैठे हैं. दोनों के सामने कॉफी है और वो कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं.
तस्वीर में जिस स्टाइलिश शर्ट को अनुष्का शर्मा ने पहना है वो ISABEL MARANT ब्रांड की है. इस शर्ट की कीमत 1148 डॉलर यानी लगभग 94,000 रुपये है.
फोटो के सामने आने के बाद फैंस अपना प्यार कपल पर लुटा रहे हैं. कोई उन्हें क्यूट बता रहा है, तो कोई उनके लुक्स पर मिटा जा रहा है.
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपना डेब्यू किया था. उनके लुक के चर्चे हर तरफ हुए थे.
अनुष्का डिजाइनर रिचर्ड क्वीन का बनाया खूबसूरत गाउन पहने रेड कारपेट पर उतरी थीं. उन्हें देख सभी की सांसें थम गई थीं.
उनके लुक को इस साल के इंडियन सेलेब्स के लुक्स में से सबसे बेस्ट बताया गया था. अनुष्का शर्मा का कान्स डेब्यू हिट रहा था.
अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मस्तीभरी तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों क्वालिटी टाइम बिताने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है.