अनुष्का का 37वां बर्थडे बैश, कोहली-दोस्तों संग वायरल थ्रोबैक फोटो, बेटी वामिका से कनेक्शन

2 MAY 2025

Credit: Instagram

1 मई को बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा का 37वां जन्मदिन था. इस खास दिन को उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया.

37 साल की हुईं अनुष्का

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अनसीन थ्रोबैक फोटो सामने आई है. इसमें अनुष्का, पति कोहली के अलावा सिंगर नीति मोहन की फैमिली संग दिखीं. 

ये फोटो नीति मोहन ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. ये वामिका के बर्थडे पार्टी की फोटो है. इस पुरानी तस्वीर को शेयर कर नीति ने अनुष्का को बर्थडे विश किया है.

तस्वीर में नीति के पति निहार पांड्या और बेटा भी है. सभी कैमरे के लिए हैप्पी पोज देते दिखे. विराट-अनुष्का ने व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की.

तस्वीर के बैकड्रॉप में वामिका के बर्थडे बैश के लिए की गई डेकोरेशन नजर आती है. आउटडोर को पेस्टल, बेबी ब्लू, ब्लश पिंक, पीच बलून्स से सजाया गया है.

अनुष्का-विराट साथ में काफी खुश दिखे. मालूम हो, अपनी लेडीलव के 37वें जन्मदिन पर क्रिकेटर ने प्यार लुटाते हुए इंस्टा पर स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया था.

विराट ने अनुष्का को अपना बेस्ट फ्रेंड, लाइफ पार्टनर, सेफ स्पेस, बेस्ट हाफ के अलावा अपना सब कुछ बताया था. एक्ट्रेस को उनकी गाइडिंग लाइट कहते हुए बर्थडे विश किया.

विराट-अनुष्का ने 2017 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. वर्कफ्रंट पर अनुष्का की अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस है.