विराट कोहली के दोस्तों संग अनुष्का ने मनाया बर्थडे, इंडस्ट्री में नहीं बचा कोई करीबी?

3 May 2024

Credit: Instagram

1 मई को अनुष्का शर्मा का बर्थडे था. इस खास दिन को पति विराट कोहली ने स्पेशल बनाने को मौका नहीं छोड़ा.

अनुष्का का बर्थडे बैश

क्रिकेटर ने इंस्टा पर पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. उन्होंने बेंगलुरू के रेस्टोरेंट LUPA के मेन्यू की फोटो शेयर की है जिसपर लिखा है 'सेलिब्रेटिंग अनुष्का'.

रेस्टोरेंट के अद्भुत खाने के लिए उन्होंने शेफ मनु चंद्रा का आभार जताया. वो लिखते हैं- ये हमारी लाइफ के सबसे बेस्ट फूड में से एक रहा.

अनुष्का के इंटीमेट बर्थडे बैश में बॉलीवुड इंडस्ट्री से तो कोई नहीं दिखा. लेकिन विराट के क्रिकेटर दोस्त जरूर नजर आए.

फोटोज में ग्लैन मैक्सवेल, उनकी पत्नी विनी रमन और फाफ डुप्लेसी नजर आते हैं. सभी ने अनुष्का संग डिनर एंज़ॉय किया.

अनुष्का अब बी-टाउन इवेंट्स और पार्टीज में कम दिखती हैं. उनकी पार्टीज से भी बॉलीवुड सितारे नदारद रहते हैं.

बीते कुछ सालों से अनुष्का को क्रिकेटर पति विराट कोहली के दोस्तों संग  पार्टी या गेट टुगेदर करते देखा जाता है.

दूसरी बार मां बनने के बाद ये पहली बार है जब अनुष्का की कोई फोटो सामने आई है. वो एकदम फिट लग रही हैं.

अनुष्का ने अभी तक अपने दोनों बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस को अकाय और वामिका की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है.

अभी एक्ट्रेस काम पर नहीं लौटी हैं. सेकंड प्रेग्नेंसी के वक्त उन्होंने काम से ब्रेक लिया था. उनकी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस है.