काजोल की सीरीज में इंटीमेट सीन्स करने से घबराईं एक्ट्रेस, बताया कैसे की शूटिंग?

16 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बोल्ड एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज-2 में दिखाई दीं. सीरीज में 23 साल की अनुष्का ने कई इंटीमेट सीन्स दिए. 

इंटीमेट सीन्स पर क्या बोलीं अनुष्का?

एक्ट्रेस ने अब अपने बोल्ड सीन्स पर बात की है. Free Press Journal संग इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि शुरुआत में इंटीमेट सीन्स करने को लेकर वो काफी दुविधा में थीं.

एक्ट्रेस बोलीं- शुरुआत में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इंटीमेट सीन्स करना चाहिए या नहीं. लेकिन जब मैंने लस्ट स्टोरी- 2 साइन की तो मैंने अपने डायरेक्टर के आइडिया और सुझाव सुने.

'मैं जब कहानी का हिस्सा बनी तो मैंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया. मैंने अपनी जर्नी थिएटर और यूट्यूब से शुरू की है. इसलिए मैंने पहले कई ऐसे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया था, जिनमें इंटीमेट सीन्स थे. मैं सोचती थी कि जो में कर रही हूं क्या ऑडियंस उसे पसंद करेगी?'

अनुष्का ने आगे कहा- लेकिन लोग अब समझ चुके हैं कि उस तरह से सीन्स जरूरी क्यों होते हैं और उन सीन्स का उद्देश्य क्या होता है. बोल्ड सीन्स किसी मसाले के लिए नहीं होते, बल्कि स्टोरी की जरूरत के हिसाब से होते हैं. 

'पहले मुझे इस बात की चिंता थी कि वो लोग किस तरह मेरे किरदार को दर्शाएंगे, क्योंकि मेरे डायलॉग्स बहुत कम थे. लेकिन हर शॉट बेहद खूबसूरत था.' 

काजोल संग काम करने के एक्सपीरियंस को भी अनुष्का ने साझा किया. उन्होंने कहा- मैं जब स्कूल में थी, तब काजोल मैम के गानों पर खूब डांस करती थी. अब उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सपने का सच होने जैसा है.

'वो बहुत प्रोफेशनल हैं. वो हर चीज की सराहना करती हैं. उनके साथ काम करके काफी मजा आया. '

बता दें कि लस्ट स्टोरी-2 में अनुष्का कौशिक ने रेखा का किरदार प्ले किया है. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू एस.पी चौहान फिल्म से किया था. लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें वेब सीरीज क्रैश कोर्स से मिली.