समंदर में स्टंट करते हुए गिरीं अनुषा, फिर हुआ ये
मशहूर वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर ने फैमिली संग धूमधाम से नए साल का आगाज किया.
2023 के वेलकम के साथ ही अनुषा दांडेकर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में अनुषा दांडेकर समंदर में सर्फिंग करती नजर आ रही हैं.
नए साल पर अनुषा दांडेकर को स्टंट करते देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
हालांकि, अनुषा ने सर्फिंग करने की कोशिश तो काफी की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्फिंग करते हुए अनुषा का बैलेंस बिगड़ता है और पानी में गिर जाती हैं.
वीडियो देखने के बाद फैंस अनुषा की कोशिश की दाद देते नजर आ रहे हैं.
अनुषा भले ही स्टंट करने में कामयाब नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने जो हिम्मत दिखाई है, वो काबिले-ए-तारीफ है.
आप भी ऐसा कुछ करना चाहेंगे क्या?