6 April, 2023 Photos: Instagram

अंबानी पार्टी में सुहाना का इंटरव्यू देने से गौरी खान का इनकार, होस्ट हुई ट्रोल, दी सफाई

हेटर्स पर भड़कीं अनुषा

नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में सितारों का जमावड़ा लगा था. पार्टी के कई अनसीन मोमेंट कैमरे पर कैप्चर हुए.

एक मोमेंट काफी वायरल हुआ जहां वीजे अनुषा दांडेकर गौरी-सुहाना खान से मिलती हैं. वीडियो में गौरी किसी बात के लिए अनुषा को मना करती हैं.

कयास लगे गौरी खान ने अनुषा को बेटी सुहाना खान का इंटरव्यू लेने से मना किया था. वीडियो वायरल होने के बाद अनुषा को ट्रोल किया गया.

करा ली बेइज्जती, किंग खान की फैमिली को लाइमलाइट के लिए यूज करना चाहती थी, जैसे कई कमेंट्स किए गए. 

अब ट्रोलिंग पर अनुषा दांडेकर ने चुप्पी तोड़ी है और इंस्टा पोस्ट के जरिए हेटर्स की क्लास लगाई है. 

उन्होंने लिखा- ये कंट्रोवर्सी तुम लगातार क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हो बस इसलिए कि तुम हेटर्स हो. या बस इसलिए कि तुम उन लोगों के फैन हो जो इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे.

''तुम मुझे बुरा दिखाने की कोशिश में हो. लेकिन सॉरी, मैं आपके इस प्लान का हिस्सा नहीं बन सकती. कुछ लोग इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते हैं और नहीं देते हैं, ये पूरी तरह ठीक है.

 ''मुझे लगता है मैंने शानदार काम किया. जो मैं करना चाहती हूं उसमें अच्छी हूं. लेकिन अगर आपके पास ढेर सारे विचार हैं तो कोई आपको मेरा काम करने से रोक नहीं रहा है.

'' मैं तुम्हारे लिए खुशियों की दुआ करती हूं, क्योंकि ऐसा करके तुम दूसरों को बुली करना बंद कर दोगे.'' उम्मीद है अनुषा का ये जवाब सुनने के बाद हेटर्स की बोलती बंद हो गई होगी.