4 May 2024
क्रेडिट- अनुषा दांडेकर
साल 2020 दिसबंर की बात है जब अनुषा दांडेकर सुर्खियों में आई थीं. इन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बताया था कि करण कुंद्रा ने इन्हें चीट किया है.
दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई. करण आजकल तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रही हैं.
वहीं, अनुषा भी लाइफ में बहुत आगे निकल चुकी हैं. एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि वो अपने को-स्टार भूषण प्रधान को डेट कर रही हैं.
हालांकि, अनुषा या भूषण, दोनों में से किसी की भी ओर से इसपर अबतक कन्फर्मेशन नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से अनुषा ने रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं.
हाल ही में अनुषा और भूषण की फिल्म 'जूना फर्नीचर' रिलीज हुई है, जो थिएटर्स में आई है. दोनों फिल्म में लीड एक्टर्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
बात करें भूषण की तो वो पेशे से एक्टर हैं. मराठी फिल्म की दुनिया में इन्होंने काफी नाम कमाया है. इनकी फिल्म 'घरत गणपती' भी रिलीज के लिए तैयार है.
वहीं, अनुषा आजकल फिल्म की शूटिंग के अलावा कई ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती नजर आती हैं. पार्टीज और सेलिब्रेशन्स में ये फरहान और अपनी बहन शिबानी संग स्पॉट होती हैं.