'ससुर के पैसों पर चल रहा खर्च', अनुराग कश्यप की बेटी को मारा ताना, मिला ये जवाब

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 साल की उम्र में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सगाई कर ली. 

अनुराग की बेटी ने की सगाई

इस बात को लेकर आलिया ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं. हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों की लताड़ लगाती ये नजर आईं.

आलिया ने कहा- मेरी लाइफ है. मैं जो चाहूं कर सकती हूं. किसी भी उम्र में कर सकती हूं. हम दोनों पिछले तीन साल से साथ हैं. 

"6 महीने से साथ रह भी रहे हैं. मैं अपने रिलेशनशिप में खुश हूं और जानती हूं कि ये ही मेरा सोलमेट है."

"मुझे परवाह नहीं जो भी लोग कह रहे हैं. हां, मैं यंग एज में शादी कर रही हूं तो इससे क्या फर्क पड़ता है. हम दोनों मैच्योर हैं."

कुछ लोगों ने आलिया को कहा कि शेन इंडिया में हैं और ससुर के पैसों पर रह रहे हैं. 

लोगों की यह बात आलिया को बहुत बुरी लगी. उन्होंने कहा- 15 साल की उम्र में शेन ने अपनी कंपनी शुरू कर दी थी. 

"17 साल की उम्र से शेन आर्थिक रूप से काफी सक्षम हैं. मैं भी अपने पिता से पैसे नहीं लेती हूं. मुझे समझ नहीं आता आखिर लोगों के दिलों में इतनी नफरत क्यों है?"

बता दें कि आलिया के मंगेतर शेन, यूएस बेस्ड ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. अमेरिका में पले-बड़े हैं. इनकी कंपनी का नाम रॉकेट पावर्ड साउंड है.