फिल्ममेकर अनुराग कश्यप फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब अनुराग ने बेटी को लेकर अपना दर्द बयां किया है.
अनुराग कश्यप का छलका दर्द
अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि जब उनकी बेटी आलिया बड़ी हो रही थी, तब वो उसके साथ टाइम नहीं स्पेंड कर पाए.
फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि ये सोचकर उनका दिल टूट जाता है कि जब उन्हें अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करना चाहिए था, उस वक्त वो सेट पर काम में बिजी थे.
अनुराग ने ये भी कहा कि उनके फ्रेंड और फिल्ममेकर इम्तियाज अली उनकी बेटी के ज्यादा करीब हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा टाइम इम्तियाज अली ने उनके साथ गुजारा है.
अनुराग ने आगे कहा- करीबियों को खोने से मैं बहुत डरता हूं. एक के बाद एक फिल्म बनाने के चक्कर में मैंने कई चीजों को पीछे छोड़ दिया. मैंने कई चीजों को इग्नोर किया.
लेकिन एक समय ऐसा आया जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी अचानक बड़ी हो गई है. जब मैं उसकी पुरानी तस्वीरें देखता हूं, तब मुझे लगता है कि मैंने कितना कुछ मिस कर दिया.
अनुराग ने कहा कि अब उन्हें समझ नहीं आता कि वो बेटी से माफी कैसे मांगे, क्योंकि माफी मांगने के लिए बहुत देर हो चुकी है.
अनुराग ने ये भी कहा कि अब उनकी बेटी बड़ी हो गई है और उसने उन्हें माफ कर दिया है.
अनुराग कश्यप की बात करें तो उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, दोबारा, गुलाल, पांच, मनमर्जियां जैसी कई फिल्में बनाई हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी मुश्किलें देखी हैं.
वहीं अनुराग की बेटी आलिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. फिल्मों से दूर होकर भी आलिया यूट्यूब की क्वीन बन चुकी हैं.