salman khan and anurag kashyap

सलमान की वजह से 9 दिन में थियेटर से हटा दी मेरी फिल्म, अनुराग कश्यप का खुलासा

AT SVG latest 1

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Anurag Kashyap 1

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में समानता को लेकर बात की है. उनका कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म का प्रमोशन उसके स्टार सिस्टम, बॉक्स ऑफिस और ट्रेड पर निर्भर करता है.

अनुराग ने कही ये बात

Anurag Kashyap 2

अनुराग ने कहा कि तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मेकर्स को अपनी फिल्मों को प्रमोट करने का बराबरी का मौका मिलता है. लेकिन बॉलीवुड में बड़ी फिल्मों के आगे छोटी फिल्में गायब हो जाती हैं.

gangs of wasseypur manoj bajpayee 2

इसके लिए अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर का उदाहरण दिया. उन्हों बताया कि साल 2012 में जब सलमान खान की 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी, तो इस फिल्म को थिएटर से हटा दिया गया था.

gangs of wasseypur manoj bajpayee

डायरेक्टर ने कहा, 'आज लोग गैंग्स ऑफ वासेपुर की बढ़ाई करते हैं. लेकिन उसे थिएटर से 9 दिन में हटा दिया गया था क्योंकि एक बड़ी फिल्म एक था टाइगर रिलीज हो रही थी.'

salman khan and katrina kaif 1

अनुराग ने आगे कहा, 'ये किसी स्टार या प्रोड्यूसर का निर्णय नहीं था. थिएटरों ने ये खुद किया था. अगर वो फिल्म 26 करोड़ का बिजनेस 9 दिन में कर सकती हैं, तो ज्यादा स्पेस मिलने पर वो और कमाई करती.'

Anurag Kashyap1

अनुराग कश्यप ने कहा कि इसी कारण से  वो अपनी फिल्मों के बजट कम रखते हैं. वो बोले, 'सिस्टम ऐसा है और हमारे पास बहुत सारे सिनेमा भी नहीं हैं. मैंने अपने हिसाब की फिल्में बनाना शुरू किया है, जो मुझे पता है कि क्यों चलती हैं और क्यों नहीं चलती.'

Anurag Kashyap 6

उन्होंने कहा, 'तो जो भी अंजाम होता है मेरा होता है. जब तक मैं दूसरों का पैसा नहीं डुबो रहा हूं सब ठीक है. तो मैंने ये बात सीख ली है. इसलिए मैं अपने बजट कम रखता हूं.'

gangs of wasseypur

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में एक माना जाता है. इसका सेकंड पार्ट भी काफी पॉपुलर है. मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स ने इसमें काम किया था.