बेटी की शादी का खर्च, पैसे जुटाने में लगे अनुराग कश्यप, बोले- इतने में मेरी एक फ‍िल्म बन जाती

15 May 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आलिया की शादी की डेट तो रिवील नहीं हुई है, लेकिन जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

बेटी की शादी पर बोले अनुराग

आलिया के पॉडकास्ट Young, Dumb and Anxious में डायरेक्ट ने बेटी की शादी को लेकर बात की. 

अनुराग ने कहा कि बेटी की शादी अच्छे से हो और किसी चीज की कोई कमी ना रहे. इसके लिये उन्होंने कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है.

आगे उन्होंने कहा, आलिया की शादी का बजट उनकी लो बजट फिल्मों के बजट के बराबर है.

उन्होंने कहा कि शादी के सारे बिल आराम से निकलते रहें. इसके लिये उन्हें लगातार काम करते रहना होगा. अनुराग कश्यप की बातें सुनकर आलिया हंस पड़ती हैं. 

पॉडकास्ट में डायरेक्टर ने खुद को Terrible (भयानक) पिता बताया. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि वास्तव में मैं एक पिता की तुलना में आपके लिये एक दोस्त ज्यादा रहा हूं.'

'मुझे पता है कि तुमने लाइफ में एक पिता को मिस किया होगा. वहीं आपकी मां ने मां की भूमिका को बखूबी निभाया है.' 

पिता की बातों ने आलिया को थोड़ा इमोशनल भी कर दिया. आलिया कहती हैं कि 'आप हमेशा दोस्त बनकर मेरे साथ खड़े रहे. इससे पता चलता है कि आप कितने अच्छे इंसान हैं.'

आलिया को पिछले साल उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे ने बाली में प्रपोज किया था और रिंग भी पहनाई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में ऑफिशियल ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी की थी.

आलिया की इंगेजमेंट के बाद से ही अनुराग कश्यप बेटी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड और नर्वस नजर आते हैं. 

अनुराग की पहली शादी एडिटर आरती बजाज से हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने कल्कि कोचलिन से शादी की. लेकिन उनका रिश्ता टूट गया. आलिया, अनुराग और आरती बजाज की बेटी हैं.

आरती बजाज बॉलीवुड की फेमस एडिटर हैं. उन्होंमे चमकीला, जुबली, थार, मुक्केबाज, पान सिंह तोमर और रॉकस्टार जैसी मूवीज की एडिटिंग की है.