29 MAY 2024
Credit: Instagram
फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और इम्तियाज अली की बेटी इदा अली आपस में खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
दोनों बचपन से साथ हैं. उसी दौरान दोनों के साथ एक भयानक हादसा भी हुआ था, उस रोज इदा आलिया से मिलने उनके घर गई हुई थीं.
आलिया के पॉडकास्ट पर दोनों ने इस 'किडनैपिंग स्टोरी' का खुलासा किया और बताया कि घर पर काम करने वाले नौकर ही थे.
आलिया ने बताया कि वो दोनों घर पर नानी और उस मेड की निगरानी में खेल रही थीं. लेकिन उसने नानी को रूम में लॉक कर दिया.
मेड ने हमें कुर्सी से बांध दिया और इदा और मेरे मुंह पर टेप लगा दिया. हम बहुत डर गए थे, खूब रो रहे थे. हमें लगा था हम मर ही जाएंगे.
वो हमारे घर में चोरी करना चाह रही थी. उसने ज्वेलरी, पैसे और जो भी घर से मिला सब उठा लिया था.
लेकिन उस दिन शुक्र की बात है कि मम्मा (आलिया की मां) कुछ भूल गई थीं, और वो 15 मिनट में ही घर अपना सामान लेने वापस लौटीं.
उन्होंने जैसे ही सब देखा वो भी डर गईं लेकिन फिर पापा को, अपनी मम्मी को, सबको कॉल किया और हम सब सेफ हो गए.
इदा ने कहा- उस वक्त वो बहुत डरावना था, लेकिन अब याद करते हैं तो हंसी आती है. पर ये भी सच है कि उस वक्त कुछ भी बुरा हो सकता था.