सालों पहले पहली पत्नी से टूटा अनुराग कश्यप का रिश्ता, बेटी की सगाई पर दिखे साथ

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

3 अगस्त को डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की बॉयफ्रेंड Shane Gregoire संग मुंबई में सगाई हो गई है. 

अनुराग की बेटी की हुई सगाई

बेटी की सगाई में अनुराग कश्यप ब्लैक सूट पहनकर खुशी-खुशी पोज देते दिखे.

खुशी के मौके पर उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज को भी मस्ती के मूड में देखा गया. 

अब मौका बेटी की सगाई का था. इसलिए उनकी इतनी एक्साइटमेंट बनती भी है.

आरती बजाज को बेटी आलिया और Shane संग जमकर पोज देते हुए देखा गया.

सगाई के मौके पर उन्होंने पेस्टल कलर का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था. गेल में चोकर और कानों में ईयरिंग पहनकर उन्होंने लुक कंप्लीट किया.

आलिया शोबिज की दुनिया से दूर अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स और लाइफस्टाइल रिलेटेड वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

आलिया 2020 में ब्राइड्समेड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. वो अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.