बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कभी भी अपनी फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने के बारे में नहीं सोचा. न ही कभी बॉक्स ऑफिस की फिक्र की.
अनुराग ने कही ये बात
पर इतना जरूर है कि उन्होंने कभी किसी बड़े सुपरस्टार संग फिल्म नहीं बनाई. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने इसके पीछे की वजह बताई.
डायरेक्टर ने कहा- शाहरुख खान और सलमान खान के साथ मैं कभी काम नहीं करना चाहता, इसकी वजह उनका फैनबेस है.
"दोनों ही काफी बड़े सितारे हैं. हालांकि, मैं इस इंडस्ट्री में फिल्में बनाने के मकसद से आया था, पर मैंने कभी बड़े सितारे को अप्रोच नहीं किया."
"हर कोई मुझे आकर बोलता था कि तुम किसी बड़े स्टार के साथ फिल्म क्यों नहीं बनाते. पर मैं ध्यान नहीं देता था, क्योंकि मुझे किसी बड़े सितारे के साथ फिल्म बनानी ही नहीं थी."
"बड़े सितारों का एक अलग ही फैनबेस होता है. कुछ भी हुआ तो वो सीधा आपको कैंसिल करते हैं. मेरी तो न जाने कितनी फिल्में कैंसिल हुई हैं जो दर्शकों को पसंद नहीं आईं."
"मैंने हमेशा अपनी पसंद की फिल्म बनाई. मैंने न तो फैनबेस के बारे में सोचा और न ही मैं किसी को यहां इंप्रेस करने के लिए आया हूं. फिल्में बनाने आया हूं, वही करूंगा."
"अब फैनबेस के साथ क्या है अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं बनी तो वो आपको टारगेट करेंगे. जैसे सलमान खान का फैनबेस कबीर खान के पीछे पड़ गया था, जब फिल्म 'ट्यूबलाइट' उन्होंने बनाई थी."
"इसी के साथ मैं इसलिए भी शाहरुख या सलमान संग काम नहीं करना चाहता, क्योंकि इनकी वजह से बाकी के स्टार्स नोटिस नहीं होंगे. उन्हें टैलेंट दिखा पाने की फ्रीडम नहीं मिल पाएगा."