12 May 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बॉलीवुड छोड़कर साउथ इंडस्ट्री में शिफ्ट हो गए हैं. वो अब वहां के कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं जो बहुत जल्द आने वाले हैं.
अनुराग ने पिछले कुछ समय में साउथ के कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है जिसमें से एक विजय सेतुपति भी शामिल हैं. दोनों तमिल फिल्म महाराजा में भी आमने-सामने नजर आए थे. फिल्म में अनुराग की एक्टिंग भी लाजवाब थी.
anurag kashyap
हाल ही में अनुराग कश्यप ने 'महाराजा' फिल्म मिलने का रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उनके पास अपनी बेटी आलिया की शादी कराने तक के पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने 'महाराजा फिल्म साइन की.
अनुराग ने 'हडल' संग इंटरव्यू में बताया, 'इमाइका नोडिगल फिल्म के बाद मैंने साउथ से कई फिल्में ठुकराई थीं. हर रोज एक नई फिल्म का ऑफर आ रहा था. जब मैं केनेडी के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहा था, तब मैं विजय सेतुपति से मिला.'
'उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे पास एक शानदार स्क्रिप्ट है जिसके लिए वो मुझे ढूंढ रहे थे. पहले तो मैंने मना कर दिया था. लेकिन चूंकि उन्होंने कैनेडी में मुझे कुछ ढूंढने में मदद की थी, इसलिए मैंने उन्हें फिल्म के क्रेडिट में स्पेशल थैंक्यू भी कहा.'
अनुराग ने आगे कहा, 'एक दिन मैंने उनसे बहुत पर्सनल होकर अपनी फाइनैंशियल परेशानी पर बात की. मैंने उन्हें बताया कि मुझे अगले साल मेरी बेटी आलिया की शादी करानी है, जिसके लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं.'
'तब विजय ने मुझसे कहा कि हम आपकी मदद करेंगे और इस तरह मुझे महाराजा फिल्म मिली.' अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड संग दिसंबर 2024 में शादी रचाई थी.
उसी साल विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की महाराजा भी रिलीज हुई थी जिसे बाद में क्रिटिक्स और ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.