13 May 2025
Credit: Instagram
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने दिसंबर 2024 में बॉयफ्रेंड Shane Gregoire संग शादी की थी. वो हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
आलिया की शादी को 1 साल होने वाला है. इस बीच उनसे अक्सर प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल होता है. इसका जवाब स्टारकिड ने अपने व्लॉग में दिया है.
उन्होंने फैंस से शांत रहने को कहा. फिर बताया कि वो अभी बस 24 साल की हैं. आने वाले लंबे समय तक प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं.
वो कहती हैं- मुझे बच्चे पसंद हैं. मैं जरूर बच्चे करूंगी. लेकिन 4-5 साल तक हम बच्चे नहीं करेंगे. मेरी कम उम्र में शादी हुई है.
मैं इस फेज को अभी बस एंजॉय करना चाहती हूं. अभी भी मैं अपने 20s को एंजॉय कर रही हूं. बच्चे को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं हूं.
आलिया ने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. वो पति संग शादी से पहले 2 साल लिव इन में रही थीं.
इसलिए वो दोनों एक दूसरे के साथ स्पेस शेयर करने में कंफर्टेबल हैं. मैरिज में आने से कुछ चेंज नहीं हुआ है. बस चीजें लीगल हो गई हैं.
अब वो शेन को हसबैंड बताते हुए लोगों के सामने इंट्रोड्यूस कर सकती हैं. आलिया पेशे से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, व्लॉगर हैं.